सोना की नाक बड़ी तेज
हमारी नन्ही सोना की तो आदत है हर किसी की मदद करने की। याद है न उसने पिछली बार अपनी माँ की सहायता की थी, उससे पहले अपने बाबा की मदद की थी। आज वह चाचा के यहाँ गयी है, वही जो चुस्की बनाते हैं। चलिये देखते हैं, सोना वहाँ क्या करती है?